सामान्य अध्ययन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की (प्रारम्भिक) परीक्षा 1993 का हल प्रश्न पत्र स्मृति पर आधारित है, इस प्रश्न पत्र का सभी विद्यार्थियों को विश्लेषण करना चाहिए। इस प्रश्न पत्र का सभी विद्यार्थियों को विश्लेषण करना चाहिए। इस विश्लेश्र्ण के आधार पर सभी विद्यार्थियों को आगामी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा का अध्ययन करना चाहिए कि किस क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते है ।
प्रश्न 01 : मेधा पाटकर का नाम किस आंदोलन के साथ जुड़ा है ?
(A) चिपको आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) नक्सलवादी आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
प्रश्न 02: कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित कर ने के लिये किया जाता है ?
(A) वृक्षों की
(B) पृथ्वी की
(C) फोसिल की
(D) चट्टानों की
Answer: (C) फोसिल की
प्रश्न 03 : हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौनसा है ?
(A) जड़
(B) प्रकंद
(C) फल
(D) कंद
Answer: (A) जड़
प्रश्न 04 : खजुराहो के मंदिरो का निर्माण किसने किया ?
(A) चंदेलो ने
(B)कलचुरी ने
(C) पल्लवों ने
(D) मौर्यों ने
Answer: (A) चंदेलो ने
प्रश्न 05: उज्जैन का प्राचीन काल में नाम क्या था ?
(A) तक्षशिला
(B) इंद्रप्रस्थ
(C) अवंतिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (C) अवंतिका
प्रश्न 06 : वर्ष 1893 में शिखागो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय धर्मो की संसद से किसका नाम जुड़ा है ?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B)रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राममोहन राय
Answer: (C) स्वामी विवेकानंद
प्रश्न 07 : इंकलाब जिन्दावाद का नारा किसने दिया था?
(A) सुभाषचंद्र बोस
(B)चंद्रशेखर आजाद
(C) लियाकत आली
(D) मोहम्मद इकबाल
Answer: (D) मोहम्मद इकबाल
प्रश्न 08 : प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया था ?
(A) चित्रकार स्वेतोस्लाव रोक्षरिक
(B)लेखक सोल्जेनिटसन
(C) पियानो वादक वा रचयिता (रचनाकार ) रूबनस्टाइन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: (A) चित्रकार स्वेतोस्लाव रोक्षरिक
प्रश्न 09 :दसवे वित्त आयोग का चेयरमेन कौन है ?
(A) के.सी.पन्त
(B)प्रणव मुखर्जी
(C) एन. डी. तिवारी
(D) मधु दंडवते
Answer: (A) के.सी.पन्त
प्रश्न 10 : 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में स्त्री-पुरूष का अनुपात क्या है ?
(A)929 महिला 1000 पुरूष
(B)941 महिला 1000 पुरूष
(C) 934 महिला 1000 पुरूष
(D) 932 महिला 1000 पुरूष
Answer: (D) 932 महिला 1000 पुरूष
प्रश्न 11 :"युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)/ संघ लोक सेवा आयोग" की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है ?
(A) शीला दीक्षित
(B)रोज मैथ्यू
(C) वीणा मजूमदार
(D) मांरगरेट अल्वा
Answer: (B)रोज मैथ्यू
प्रश्न 13 :निम्नलिखित में से किस संस्था से सुभाष घीसिंग का नाम जुड़ा ही ?
(A ) झारखंड़ मुक्ति मोर्चा
(B ) गोरखा नेशनल लिवरेशन फ्रंट
( C) युनाइटिड लिवरेशन फ्रंट
( D) नक्सलवादी ग्रुप
Answer: (B ) गोरखा नेशनल लिवरेशन फ्रंट
प्रश्न 13 :निम्नलिखित में से कौनसा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A ) व्याख्यान की स्वतंत्रता का अधिकार
(B ) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
( C) समानता का अधिकार
( D) सम्पत्ति का अधिकार
Answer: ( D) सम्पत्ति का अधिकार
प्रश्न 14: "व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार" लिये निम्नलिखित में से कौनसी रिट (writ ) याचिका दायर की जा सकती है ?
(A )मैंडमस
(B ) कोवारन्टो
( C) हेबियस कोपरस
( D) सर शियोरी
Answer: (A )मैंडमस
प्रश्न 15: संसद की लोक लेखा समिता का प्रमुख्य कार्य है ?
(A )शासन के वित्तीय लेखा और विनिमय विनिमय तथा कंट्रोलर वा ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षरण
(B ) सार्वजानिक क्षेत्र की इकाईयो के उच्च पदों पर नियुक्तियां करना
( C) नीति के अनुसार वित्तीय प्रावधान का परीक्षण करना
( D) इनमे से कोई नहीं
Answer: (A )शासन के वित्तीय लेखा और विनिमय विनिमय तथा कंट्रोलर वा ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षरण
प्रश्न 16 : मध्य प्रदेश में 1991 की जनगणना के अनुसार पुरूष/ महिला में साक्षरता का प्रतिशत क्या है ?
(A )पुरूष 57.43 और महिला 28.39
(B ) पुरूष 48 .41 और महिला 18.99
( C) पुरूष 48 .41 और महिला 18.39
( D) पुरूष 57.43 और महिला 18.99
Answer: (A )पुरूष 57.43 और महिला 28.39
प्रश्न 17 : निम्नलिखित में से से सबसे प्राचीन पर्वत ऋंखला कौनसी है ?
(A )हिमालय
(B ) अरावली
( C) विंध्य
( D) सतपुरडा
Answer: (B ) अरावली
प्रश्न 18 : सूर्य ग्रहण कब होता है ?
(A )सूर्य जब चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आता है
(B ) पृथ्वी जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
( C) चन्द्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है
( D)उपर्युक्त में से कोइ भी नहीं
Answer: ( C) चन्द्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है
प्रश्न 19 : सुमेलित कीजिए :-
(a ) गिर वन
(b )भरतपुर वर्ल्ड सेन्चुरी
(c )बांधवगढ़ सेन्चुरी
(d )काजीरंगा सेन्चुरी
1. राजस्थान 2. मध्य प्रदेश 3. असम 4. गुजरात
a b c d
(A ) 1 2 4 3
(B ) 4 1 2 3
(C) 2 4 3 1
(D) 2 3 1 4
Answer: (B ) 4 1 2 3
प्रश्न20 : "स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और इसे में लेकर रहूँगा" यह कथन किसका है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B)महात्मा गांधी
(C)बालगंगाधर तिलक
(D)मौलाना अबुल कलम आज़ाद
Answer: (C)बालगंगाधर तिलक
प्रश्न21:नर्मदा नदी का उद्द्गाम कहा से होता है ?
(A) भेड़ाघाट
(B)शहडोल
(C)होशंगाबाद
(D)अमरकंटक
Answer: (D)अमरकंटक
प्रश्न 22 :कौन सा लेखक अपने उपन्यास के लिए प्रकाशक से भारी मात्रा में धन प्राप्त करने के लिए चर्चित है ?
(A) विक्रम सेठ
(B)सलमान रश्दी
(C)अनीता देशाई
(D)एन. ए. पालखीवाला
Answer: (A) विक्रम सेठ
प्रश्न 23: भारत सरकार के अनुरोध पर विश्व बैंक ने सरदार सरोवर प्रोजेक्ट पर कितना ऋण रद्द कर दिया था ?
(A) $280m
(B)$240 m
(C)$170 m
(D)इनमे से कोई नहीं
Answer: (C)$170 m
प्रश्न 24 : मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौनसी अनुसूचित जनजाति पायी जाती है ?
(A)संथाल
(B)लुशाई
(C)माडिया
(D)अनगामी
Answer: (C)माडिया
प्रश्न 25 : स्लेट पेंसिल कहां पर बनती है ?
(A)मुरादाबाद
(B)मंदसौर
(C)रतलाम
(D)भदोई
Answer: (B)मंदसौर
प्रश्न 26 : फुटबाल के साथ निम्न में से कौन सा नाम जुड़ा है ?
(A)थामस कप
(B)डेविड कप
(C)रंजीत ट्राफी
(D)डुरंड कप
Answer: (D)डुरंड कप
प्रश्न 27 : माओत्से तुंग के बाद किस नेता ने पार्टी सेना और राज्य का नेतृत्व एक साथ किया है ?
(A)जियाग जेमिन
(B)डेंग जीआओ पिंग
(C)हुआ गाओकेंडा
(D)जाओ जियांग
Answer: (B)डेंग जीआओ पिंग
प्रश्न 28 : सामान्य ट्यूबलाइट में कौनसी गैस होती है ?
(A)आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(B)नियोन के साथ सोडियम वेपर
(C)आर्गन के साथ मक्योरी वेपर
(D)नियोन के साथ मर्क्यरी वेपर
Answer: (C)आर्गन के साथ मक्योरी वेपर
प्रश्न 29 :पराध्वनिक जेट की उड़ान के कारण क्या उत्त्पन होता है ?
(A)हवा में प्रदूषण
(B)आँखों के रोग
(C)ओजोन लेयर में बाधा
(D)इनमे से कोई नहीं
Answer: (A)हवा में प्रदूषण
प्रश्न 30 :मध्य प्रदेश को निम्नलिखित में से किस उपज के सर्वाधिक उत्पादन के लिये जाना जाता है ?
(A) रूई
(B)सोयाबीन
(C)धान
(D)मूंगफली
Answer: (B)सोयाबीन
प्रश्न 31 :न्यूज प्रिंट का सर्वप्रथम प्लांट कहा पर स्थापित किया गया था ?
(A)मध्य प्रदेश
(B)महाराष्ट्र
(C)पश्चिम बंगाल
(D)उत्तर प्रदेश
Answer: (A)मध्य प्रदेश
प्रश्न 32 :फुट और मॉउथ रोग निम्न में से किस में पाया जाता है ?
(A)मवेशी और भैड़
(B)मवेशी व सूअर
(C)भेड़ व बकरिया
(D)उपर्युक्त सभी
Answer: (B)मवेशी व सूअर
प्रश्न 33 :जेरेन्टोलॉजी निम्नलिखित में से किस के अध्ययन से सम्बन्धित है ?
(A)शिशु
(B)महिलाए
(C)त्वचा की बीमारीया
(D)वृद्ध
Answer: (D)वृद्ध
प्रश्न 34 : निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में से कौन सी ग्रंथी वाहिनीहीन है ?
(A)यकृत
(B)पसीने की ग्रंथी
(C)अन्तः स्रवी ग्रंथी
(D)गुर्दा
Answer: (C)अन्तः स्रवी ग्रंथी
प्रश्न 35 : भारत छोडो आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ ?
(A)मार्च 1942
(B)अगस्त 1942
(C)सितम्बर 1942
(D)जनवरी 1942
Answer: (B)अगस्त 1942
प्रश्न 36: भारत में व्यावसायिक सम्वन्ध स्थापित करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा है ?
(A)पुर्तगाल
(B)हालैंड
(C)इंग्लैंड
(D)फ्रांस
Answer: (A)पुर्तगाल
प्रश्न 37 : इंडियन नेशनल कांग्रेस किसके दुवारा स्थापित की गयी थी ?
(A)ए. ओ. हूयम
(B)बाल गंगाधर तिलक
(C)एनी बीसेंट
(D)डब्लू. सी. बनर्जी
Answer: (A)ए. ओ. हूयम
प्रश्न 38 : सती प्रथा पर पांबदी किसने लगाई थी ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B)लार्ड कर्जन
(C)विलियम बैंटिक
(D)लार्ड केनिंग
Answer: (C)विलियम बैंटिक
प्रश्न 39 : उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके दुवारा किया जाता है ?
(A) राजसभा के सदस्यों दुवारा
(B) लोकसभा के सदस्यों दुवारा
(C)सभी सांसदों और सभी विधानसभाओ के सदस्यों के दुवारा
(D)दोनों सदनों के सदस्यों दुवारा
Answer: (D)दोनों सदनों के सदस्यों दुवारा
प्रश्न 40: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रकार हटाये जा सकते है ?
(A) उच्च न्यायाधीश की इच्छानुसार
(B) रास्ट्रपती दुबारा
(C)रास्ट्रपती दुबारा सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर
(D)रास्ट्रपती के दुबारा संसद की सिफारिश पर
Answer: (D)रास्ट्रपती के दुबारा संसद की सिफारिश पर
प्रश्न 41:ग्रामीण क्षेत्रो में पुरूष और महिला की जनसँख्या का सबसे अधिक अनुपात वाला जिला कौन है ?
(A) दुर्ग
(B) राजन्नदगाव
(C)बालाघाट
(D)भिंड
Answer: (B) राजन्नदगाव
प्रश्न 42 :"चरक संहिता" नमक पुस्तक किस विषय से सम्वन्धित है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) राजनिती
(C)चिकित्सा
(D)धर्म
Answer: (C)चिकित्सा
प्रश्न 43 :वर्तमान समय (1992 -93 ) में लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा किसे प्राप्त है ?
(A) भाजपा
(B) जनता दल
(C)कम्युनिष्ट पार्टी
(D)तेलगू देशम
Answer: (A) भाजपा
प्रश्न 44 :भारत और चीन की उत्तरी- पूर्वी सीमा का सीमांकन कौनसी रेखा कहलाती है ?
(A) डूरेंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C)रेड क्लिफ रेखा
D)उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer: (B) मैकमोहन रेखा
प्रश्न 45 :1992 में JRD राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था ?
(A) भारत रत्न
(B) पद्धविभूषण
(C)पध भूषण
(D)पध श्री
Answer: (A) भारत रत्न
प्रश्न 46 :जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा है?
(A ) ब्लैक हॉल कलकत्ता का
(B) रानी दुर्गावती की लड़ाई
(C)1857 का संग्राम
(D)जलियावाला बाग
Answer: (D)जलियावाला बाग
प्रश्न 47 :निम्नलिखित में कौनसा गृह पृथ्वी के निकटतम है?
(A) प्लूटो
(B)मंगल
(C)शनि
(D)बृहस्पति
Answer: (B)मंगल
प्रश्न 48 :मध्य प्रदेश में सतना जिले में मैहर क्यों प्रसिद्ध है?
(A) सुन्दर खुदाई के मंदिरो के लिये
(B)प्रसिद्धि संगीतज्ञ के कारण
(C)प्रसिद्ध वन बिहार के कारण
(D)ज्योतिलिंग के लिए
Answer: (B) प्रसिद्धि संगीतज्ञ के कारण
प्रश्न 49 :G-7 देशो का शिखर सम्मेलन 1992 का कहा हुआ था ?
(A) बर्लिन
(B)ब्रुसेल्स
(C)पेरिस
(D)म्यूनिख
Answer: (D) म्यूनिख
प्रश्न 50 : 1993 के प्रारम्भ में ज्वालामुखि के कारण किस देश का उद्वेदन हुआ ?
(A) चिली
(B) भारत
(C) जापान
(D) फिलीपींस
Answer: (D) फिलीपींस
प्रश्न 51 : संविधान की आठवीं अनुसूची में कौनसी तीन भाषाएँ हॉल ही में जोड़ी गयी है ?
(A) सिंधी, मणिपुरी, कोंकणी
(B) कोंकणी, कश्मीरी, नेपाली
(C) नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी
(D) नेपाली, कोंकणी, असमिया
Answer: (C) नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी
प्रश्न 52: माँट्रिक्स संधि का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) योरोप को समेकित करना
(B) पूर्वी और पश्चिम जर्मनी का एकीकरण
(C) उत्तरी और दक्षिण कोरिया का एकीकरण
(D) उत्तरी और दक्षिण यमन का एकीकरण
Answer: (A) योरोप को समेकित करना
प्रश्न 53: सयुंक्त संसदीय समिति का गठन किस के लिये हुआ था?
(A)मुम्बई के बम विस्फोट के लिये
(B) प्रतिभूति घोटाला
(C) विदेशी पूजी निवेश के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: (B) प्रतिभूति घोटाला
प्रश्न 54: अंदमान व निकोबार:-
(A)बंगाल की खड़ी में दो द्वीप है
(B) बंगाल की खड़ी में द्वीप समूह है
(C) अरब सागर में द्वीप समूह है
(D) हिंदी महासागर में दो द्वीप है
Answer: (B) बंगाल की खड़ी में द्वीप समूह है
प्रश्न 55 : सुमेलित कीजिए :-
(a) ब्राजील
(b)कोस्टारिका
(c)पीरू
(d)आइवरी कोस्ट
1. यामूसिको 2. सेनजोंस 3. रियो- डी-जेनेरी 4. लीमा
a b c d
(A ) 2 1 4 3
(B ) 1 2 3 4
(C) 3 2 4 1
(D) 3 4 1 2
Answer: (C) 3 2 4 1
प्रश्न 56:कौनसी नगदी फसल से अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है ?
(A)तम्बाखू
(B) सन
(C) गेहू
(D) चाय
Answer: (D) चाय
प्रश्न 57:बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योकि वह ?
(A)मरूस्थल में बनती है
(B) गर्मी से बनती है
(C) पानी के नीचे बनती है
(D) पहाड़ के ऊपर बनती है
Answer: (A)मरूस्थल में बनती है
प्रश्न 58: बैंक दर क्या है?
(A) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यवसाहिक बैंको से लेता है
(B) ब्याज की दर जो बैंक कर्जदारो से लेता है
(C) ब्याज की दर जो व्यवसाहिक बैंक जमाकर्ता को देता है
(D) ब्याज की दर जो सहकारी बैंक अपने कर्जदारों से लेते है
Answer: (A) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यवसाहिक बैंको से लेता है
प्रश्न 59 : निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(A) खनिज संसाधनों की दृष्टी से मध्य प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है
(B) मध्यंप्रदेश में चांदी और सोने का उत्त्पादन होता है
(C)मध्य प्रदेश में हीरे का उत्त्पादन होता है
(D) देश का अधिकतम मैगनीज मध्य प्रदेश में पाया जाता है
Answer: (C)मध्य प्रदेश में हीरे का उत्त्पादन होता है
प्रश्न 60: डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहाँ निम्नलिखित नहीं होते:-
(A) चट्टानें
(B) ज्वर भाटा
(C) तेज हवाए
(D) गहरा समुद्र
Answer: (D) गहरा समुद्र
प्रश्न 61: राज्य में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है:-
(A) दोनों में से किसी भी सदन में
(B) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
(C) केवल विधनसभा में
(D) केवल उच्च सदन में
Answer: (C) केवल विधनसभा में
प्रश्न 62: सरकारिया कमीशन का गठन:--
(A) राज्यों के संवंधो के परीक्षण हेतु
(B) केंद्र वा राज्यों के सम्वन्धों परीक्षण हेतु
(C) सार्वजानिक संस्थानों की कार्यप्रणालीके परीक्षणों हेतु
(D) राज्यों के पानी सम्बन्धी विवादों को सुलझाने के लिये किया गया था
Answer: (B) केंद्र वा राज्यों के सम्वन्धों परीक्षण हेतु
प्रश्न 63 : मध्य प्रदेश में प्रागेतिहासिक शिलाचित्र कहा पाए जाते है?
(A) बाघ की गुफाएँ
(B) उदयगिरी
(C) सोनगिरी
(D) भीमबैटका
Answer: (D) भीमबैटका
प्रश्न 64 : निम्नलिखित में से कौन कथक नृत्य का उत्कृष्ट नर्तक हैं?
(A) अल्लारख्खा
(B) एम. एस. सुब्बालक्ष्मी
(C) बिरजू महराज
(D) राजा रेड्डी
Answer: (C) बिरजू महराज
प्रश्न 65: रमेश कृष्णन कौन से खेल के लिये जाना जाता हैं?
(A) टेनिस
(B) क्रिकिट
(C) टेबिल टेनिस
(D) हॉकी
Answer: (A) टेनिस
प्रश्न 66 : सुमेलित कीजिए :-
(a) पंडित शिवकुमार शर्मा
(b) पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर
(c)वी. जी. जोग
(d) अली अख़बार खा
1.हिन्दुस्तानी संगीत 2.वायलिन वादक 3.संतूर वादक 4.सरोद वादक
a b c d
(A ) 1 2 3 4
(B ) 1 4 3 2
(C) 4 2 3 1
(D) 3 1 4 2
Answer: (D) 3 1 4 2
प्रश्न 67: पालक के पत्तो में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) बिटामिन
(B)आयरन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट
Answer: (B)आयरन
प्रश्न 68 : नरसिम्हन रिपोर्ट का सम्बन्ध किसके पुनर्गठन से है ?
(A) आयकर
(B)विक्रयकर
(C) बैंकिंग संरचना
(D) बीमार उधोग
Answer: (C) बैंकिंग संरचना
प्रश्न 69: ओलम्पिक खेलो में कौन सा खेल नहीं खेला जाता है ?
(A) हॉकी
(B)तैराकी
(C) क्रिकिट
(D)जिमनास्टिक
Answer: (C) क्रिकिट
प्रश्न 70: आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिये योजना आयोग ने वृद्वि दर क्या आकलित की है?
(A) 5%
(B)5.6%
(C) 6.5%
(D)7.5%
Answer: (B)5.6%
प्रश्न 71: नीचे बनी आकृति में कुल कितने त्रिकोण है ?
(A) 09
(B)10
(C) 12
(D)07
Answer: (C) 12
प्रश्न 72: नीचे दिए अंको में अगला अंक क्या होगा ?
121, 225, 361
(A) 441
(B)484
(C) 729
(D)529
Answer: (D)529
प्रश्न 73 : एक संस्था के कर्मचारी अच्छे लोग है, कुछ कर्मचारी क्लर्क है, क्लर्को को एक सिम्पोजियम में भाग लेने को चुना जाता है अतः यह निष्कर्ष सही होगा कि:-
(A) सभी कर्मचरियो को सिम्पोजियम के लिये चुना गया
(B)जो अच्छे कर्मचरी है उन्हें सिम्पोजियम के लिये चुना गया
(C) कुछ अच्छे लोगो को सिम्पोजियम के लिये चुना गया
(D)सभी अच्छे लोगो को सिम्पोजियम के लिये चुना गया
Answer: (C) कुछ अच्छे लोगो को सिम्पोजियम के लिये चुना गया
प्रश्न 74: एक कक्षा दोपहर 1 बजे से दोपहर 3. 52 बजे तक लगाई गई। कुल 04 पीरियड लिए गए। प्रत्येक पीरियड के पश्चात 04 मिनट का अवकाश रखा गया, प्रत्येक पीरियड की अवधि क्या थी ?
(A) 40 मिनट
(B)42 मिनट
(C) 38 मिनट
(D)41 मिनट
Answer: (A) 40 मिनट
प्रश्न 75 : A व B एक बिन्दु से शुरू करके एक गोलाकार पथ पर एक ही गति से परन्तु विपरीत दिशाओ में चलते है। कितना फासला तय करने पर वे एक - दुसरे से व्यासीय विपरीत दूरी पर होंगे ?
(A) 1/12 फासला
(B)1/2 फासला
(C) 1/4 फासला
(D)1/8 फासला
Answer: (C) 1/4 फासला
और अधिक जाने (Know more):
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें