संख्या क्रमांक: छठा प्रश्न पत्र (Sixth question paper):
विषय (Subject): हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन-VI (Hindi Essay and Draft Writing-VI):
अवधि(Duration): 2 घंटे
पूर्णांक(Integer): 100
माध्यम (Channel): हिंदी
षस्ट प्रश्न पत्र
हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन
- प्रथम निबंध लगभग (1000 शब्दों में):- निम्नांकित क्षेत्रो से निबंध पूछा जा सकता है।
जैसे:- पर्यावरण, विज्ञान, धर्म-अध्यात्म, शिक्षा में गुणवत्ता, आधुनिकीकरण, भूमंडलीकरण, उदारीकरण, कृत्रिम बुद्धिमता, परंपरागत खेल, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता एवं संस्कृति, योग एवं स्वास्थ्य, ई मार्केटिंग, ई कॉमर्स, नेतृत्व एवं विकास, सुशासन, नौकरशाही, जनजातीय विकास,राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक जीवन, सामाजिक सरोकार, नवीनीकरणीय ऊर्जा, सतत विकास लक्ष्य, मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव,घरेलू हिंसा, बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे, व्यवसायगत सरलता आदि। (लगभग 1000 शब्दों में)।
अंक 50.
- दुतीय निबंध:- समसामयिक समस्याऐं एवं निदान (लगभग 500 शब्दों में)।
अंक 25.
- प्रारूप लेखन:- शासकीय वा अर्धशासकीय पत्र, परिपत्र ( सर्कुलर ), प्रपत्र, विज्ञापन, आदेश, पृष्ठांकन, अनुस्मारक (स्मरण-पत्र), प्रतिवेदन (रिपोर्ट राइटिंग), अधिसूचना (नोटिफिकेशन), टिप्पणी लेखन आदि। (लगभग 250 शब्द- कोई दो)।
अंक 25.
कुल युग == 100
टीप:-- चुकिं इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य अभ्यार्थी की हिंदी भाषा की अभिव्यक्ति एवं उसके सामान्य हिंदी के ज्ञान का परीक्षण करना है। अतः इस प्रश्न पत्र के उत्तर देने का माध्यम केवल हिंदी रखा गया है।
और अधिक जानें (Know More):
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें